Total Page Views of Dil Se Desi Blog by
Visitors w.e.f. 12.30 Hrs IST 16/04/11

Recent Topics on Dil Se Desi Blog

Thursday, August 11, 2011

Surely You Have Not Seen These Pics of Katrina Kaif

इस स्वतंत्रता दिवस पर एक न्यूज चैनल पर आने वाले शो 'जय जवान' का स्पेशल एडिशन इस बार देश के उत्तरी हिस्से पर केंद्रित होगा।
इंडियन डिफेंस सर्विसेज के अनुसार आज के समय में नौशेरा का सामरिक महत्व है। जम्मू से 130 किमी दूर सून वैली में स्थित नौशेरा की यात्रा करने के लिए इस बार शो की विशेष मेहमान होंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ। इस बारे में बात करने पर कैट का कहना था कि वे अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर आर्मी के जवानों के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहती थीं।
कैट ने एक जवान को ट्रेनिंग के दौरान करने वाले उन सभी बाधाओं का अनुभव भी लिया। उन्होंने सभी आर्मी एक्टीविटीज में विश्वास के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान कैट ने एके 56 राइफल चलाकर देखी। जवानों ने भी कैट के साथ टग ऑफ वार और वॉलीबॉल का आनंद लिया।



No comments:

Post a Comment

Please Leave Your Precious Comments Here

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...